हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज तेज हैं। भाजपा आरक्षण को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को भुनाने में जुटी है। इन सबके बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर बड़ा वार किया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि आरक्षण ख़त्म करना कांग्रेस के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि गरीबों का विकास हो। वे संविधान को कुचलने की दिशा में काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने हमेशा दलितों को अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।
नायब सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि अब वे कुमारी शैलजा को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, उनका अपमान किया गया। वह एक बड़ी नेता हैं अगर वह सीएम बनना चाहती हैं तो इसमें दिक्कत क्या है। उन्होंने कहा कि किसी को उनका अपमान करने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस हमेशा दलित समुदाय से आने वालों को दबाती है। इससे पहले सैनी ने बुधवार को कांग्रेस द्वारा घोषित सात गारंटियों को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया था।
उन्होंने कहा कि लोग अन्य राज्यों में कांग्रेस के ‘बड़े-बड़े वादों’ का हश्र जानते हैं। कांग्रेस की गारंटियों में 18 से 60 वर्ष की आयु की प्रत्येक महिला को 2,000 रुपये मासिक देने की बात भी शामिल है। सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले में चुनाव प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के लोगों से बड़े-बड़े वादे करके उन्हें बेहतर भविष्य के संकेत दिए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने जनता को धोखा दिया। सैनी ने महिलाओं को 2,000 रुपये देने की कांग्रेस की गारंटी पर कहा कि पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में भी महिलाओं को 1,500 रुपये देने का वादा किया था।