सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार आज दिनांक 27 मार्च 2024 तक जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के न्यायालय कक्ष में 13 लोगों ने 19 नामांकन पत्र दाखिल किये। राष्ट्रीय राजनैतिक दल के प्रतिनिधि राघव लखनपाल शर्मा ने 04 सेट में 02 नामांकन पत्र दाखिल किए।

अवगत कराना है कि नाम निर्देशनों की जांच 28 मार्च 2024 को तथा नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 30 मार्च 2024 निर्धारित की गयी है। जनपद में प्रथम चरण 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। 04 जून 2024 को मतगणना का दिनांक निर्धारित किया गया है। सामान्य प्रेक्षक संकेत एस0 भोंडवे ने निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत नामांकन कक्ष में उपस्थित रहकर प्रेक्षण किया। इसी के साथ उन्होने कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी, वीडियो निगरानी एवं शिकायत प्रकोष्ठ कक्ष को भी देखा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights