उत्तर प्रदेश के हापुड़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 17 वर्षीय नाबालिग को घर के बाहर से अगवा कर लिया और पांच दरिंदों ने मिलकर उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि अगर पुलिस या फिर परिजनों को बताया तो उसे जान से मार देंगे। इससे डरते हुए नाबालिग ने किसी को कुछ नहीं बताया।
इस घटना के बाद नाबालिग की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसके स्वजन को मामले की सच्चाई का पता चला। परिजन सच्चाई पता चलने पर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चार नामजद व एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।