कटरा के साथ लगते पड़ताल क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। ताजा जानकारी के अनुसार चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की और इस दौरान गाड़ियों के शीशे भी तोड़े। आरोपी ने गाड़ियों के कागजात, नकदी व जरूरी सामान भी चुरा लिया था लेकिन चालकों की सूझबूझ के चलते आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में धुत है। पुलिस ने चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गत रात चोरों ने आतंक मचाया। इस दौरान करीब 11 गाड़ियों के शीशे तोड़े और करीब 10 हजार रुपए चोरी किए। साथ ही गाड़ियों के कागजात भी चोरी कर लिए। वहीं मौके पर ड्राइवरों ने एक चोर को दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोर को पकड़ कर हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है।