उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बार, पब और होटल में जाकर युवाओं और छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गुरुवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि बार, पब और होटल में जाकर मादक पदार्थ बेचने वाले संगठित गिरोह के सरगना एहसान अफजल खान उर्फ राजा और उसके साथी दीपक कुमार गुप्ता तथा करण मेहता को गोमती नगर इलाके के दयाल पैराडाइज होटल के पास गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से लगभग 40 लाख रुपए कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे मादक पदार्थ दिल्ली से तस्करी कर लाये थे और इन्हें बड़े-बड़े होटल, पब और बार में भेजा जाना था। सूत्रों ने बताया कि एहसान पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी और देह व्यापार के अपराध में संलिप्त रहा है और जेल भी जा चुका है। उसके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं।
ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल शिक्षक पर गोली चलाने के आरोप में गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही एक किशोर को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के साकीपुर गांव के पास स्कूल जाने समय शिक्षक रकीब हुसैन उर्फ रिहान पर 14 फरवरी को दोनों ने गोली चला दी थी। उसने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को मकोड़ा गोल चक्कर के पास से प्रवीण नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एक नाबालिग को भी पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है।