जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। सभी ने ईदगाह पर एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई दी बाद में कुर्बानी दी गई। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ईदगाह पर डीएम, एसएसपी, एडीएम , एसपी सिटी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
शामली रोड स्थित ईदगाह पर सोमवार की सुबह 6 बजे से ही नमाजियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। करीब 6.30 बजे शहर इमाम तनवीर आलम ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई। तकरीर भी हुई। अल्लाह तल्लाह से देश व कौम की सलामती के साथ भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए बारिश की दुआएं की गई। इसके अलावा मस्जिदों में सुबह 7 बजे से लेकर आठ बजे तक अलग अलग समय में मौलवियों ने नमाज अदा कराई। बताया गया कि ईद उल अजहा त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने वाला त्योहार है। ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों और ईदगाहों में पूर्व निर्धारित समय पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई है।