सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। नगर निगम द्वारा आज लोहानी सराय से चौकी सराय तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया और करीब दस दुकानों का सामान जब्त किया गया।
शहर के लोहानी सराय में अतिक्रमण के कारण जाम की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने आज अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में लोहानी सराय से चौकी सराय तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिन दुकानदारों का सामन बाहर सड़क पर फैला था, ऐसे करीब दस दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। जब्त किये गए सामान में दो तख्त, दो लोहे के ड्रम, दो काउंटर के अलावा टब व लकड़ी के सामान शामिल है। अभियान के दौरान एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों पर साढे़ छह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।
अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने दुकानदारों को अतिक्रमण न करने और अपनी दुकानों व आसपास के क्षेत्र को साफ स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। दुकानदारों ने अतिक्रमण न करने का आश्वासन निगम अधिकारियों को दिया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी ले.कर्नल गुरुंग व उनकी टीम के जवान शामिल रहे।