गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव में कोरोना से निपटने की व्यवस्था की जा रही है। दरअसल, पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख सरकार अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते निकाय चुनाव के लिए निर्देश जारी किए गए है कि कोई भी मतदान केंद्रों पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं करेंगा। जिसने भी मास्क नहीं पहना होगा उसे प्रवेश नहीं मिलेगा। केवल मतदाता की पहचान कराने के लिए ही मास्क उतारने को कहा जाएगा।
बता दें कि, पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस फैल गया है। सभी जिलों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। जिसके चलते नगर निकाय चुनाव के लिए कुछ जरुरी निर्देश जारी किए गए है। मतदान केंद्रों पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी तरह जिन कर्मचारियों को पहले से गंभीर बीमारी है, उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी, क्योंकि उनमें कोरोना से प्रभावित होने का खतरा अधिक होगा। किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में आरक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, कर्मचारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को ईवीएम एवं मतपत्रों से मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया गया।
इसी तरह राज्य निर्वाचन आयोग की ओर यह भी निर्देश दिए गए है कि, जिला प्रशासन ने गर्भवती और धात्री महिला कर्मचारियों की भी चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाई जाएंगी। दिव्यांग कर्मचारियों को भी चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा गया है। मतदान दलों को अलग-अलग समूहों में बुलाकर रवाना किया जाए। सभी को इस निर्देश का पालन करना जरूरी है।