मुजफ्फरनगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज मण्डलायुक्त लोकेश एम0 व डी0आई0जी0 अजय कुमार साहनी की अध्यक्षता में विकास भवन  सभागार में  संबंधित प्रभारी अधिकारी ,सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि जनपद में दो नगर पालिका परिषद एवं आठ नगर पंचायत हैं जिनमें कुल 195 वार्ड ,210 मतदान केंद्र, 698 मतदेय स्थलो पर 647606 मतदाता मतदान करेंगे। कुल जोन 20, कुल सैक्टर 54 है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी प्रथम, दितीय, तृतीय तैनात किए गये है।

मण्डलायुक्त ने कहा प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन शत्-प्रतिशत निर्वहन करें और अपने फील्ड व कार्य को समझ ले। मण्डलायुक्त ने कहा सभी को पूर्व की भांति जिस तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं नगर निकाय का निर्वाचन भी सभी को टीम व एकता की भावना के साथ यह निर्वाचन भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। जनपद में दो नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों के लिए सभासद व अध्यक्ष के लिए निर्वाचन कराया जाएगा जिसमें सभी अधिकारी सत्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

उन्होंने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान के दिन सभी एसडीएम भ्रमण पर रहेगे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने निर्देश दिये कि नगर निकाय के बूथों का निरीक्षण कर लें वहां पर पानी छाया व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मण्डलायुक्त ने कहा कि पोलिग पार्टी की रवानगी, वाहनो की व्यवस्था, मतपत्रों की व्ययवस्था सुनिश्चत की जाये। ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं की आचार संहिता का पालन हो।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नें मण्डलायुक्त के समक्ष नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रभारी अधिकारियों के कार्या व तैयारियों के क्रम में कानून व्यवस्था, यातायात, वेब कास्टिग, भोजन एवं जलपान व्यवस्था, निर्वाचन व लेखा, प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधी किट,मतपत्र व्यवस्था, प्रशिक्षण, निर्वाचन समाग्री, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, वीडियोंग्राफी, डॉक वितरण, सूचना प्रेषण, रूट चार्ट, निर्वाचक नामावली, बैरीकेटिंग/प्रकाश व्यवस्था, व्यय लेखा एवं डबल लॉक, निर्वाचन कार्मिकों की नियुक्ति, मीडिया दूर संचार व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल एवं सफाई, मतपेटिका, मतदान स्थल निर्माण, शिकायत प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र, मतदान स्थल सत्यापन आख्या, नामांकन स्थलों का विवरण, पार्टी रवानगी, स्ट्रॉग रूम, मतगणना स्थल से सम्बन्धित सूचना, सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights