सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। नगर निगम मेें आज संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने जनसुनवाई में आए लोगों की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारण में कोई कोताही न बरते। जिनके अनुपालन में अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गयी। उन्होंने गत जनसुनवाई में आयी शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की।

जनसुनवाई संभव में आज कुल 19 संदर्भ प्राप्त हुए। सहारनपुर नगर निगम इन शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज आई 19 शिकायतों में से 12 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। जलकल की पाइप लाइन सम्बंधी शिकायतों पर उन्होंने जलकल अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जबकि अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों के लिए भी नगरायुक्त ने अतिक्रमण प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के लिए कहा। संभव के दौरान आज आई शिकायतों में स्वास्थय विभाग से सम्बंधित 2, जलकल की 3, निर्माण सम्बंधी 8, अतिक्रमण सम्बंधी 4 तथा पथ प्रकाश सम्बंधी 2 शिकायतें प्राप्त हुई। नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर के विकास के लिए समस्याओं का त्वरित समाधान करें।

नगरायुक्त ने गत जनसुनवाई मेें आयी 18 शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि सभी शिकायतों का निस्तारण किया गया है। निर्माण सम्बंधी आठ शिकायतों के सम्बंध में स्थलीय निरीक्षण कराकर 97.83 लाख का आगणन बनाया गया है। अतिक्रमण तीन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है। जबकि सफाई, टैक्स व पथ प्रकाश सम्बंधी शिकायतों का भी निस्तारण करा दिया गया है। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह व अशोक प्रिय गौतम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights