ये एक्शन मदरसे के बैंक खातों को पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस टीम की सिफारिश पर लेते हुए सीज किया गया है। अब पुलिस मदरसे में आ रही फंडिंग की भी जानकारी जुटा रही है।
मदरसे में नकली नोट मिलने के बाद प्रयागराज के जामिया हबीबिया मदरसे पर नकली नोट छापने के आरोप में अब पुलिस कुल मिलाकर 3 बैंक खातों को सीज कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मदरसे को फंडिंग कहां से होती थी। कहीं नकली नोट कई और लोगों के माध्यम से बैंक अकाउंट में तो नहीं जमा करवाए जा रहे थे।
पुलिस की पूछताछ में मदरसे के एक स्टाफ ने बताया था कि मदरसे के कुल तीन बैंक एकाउंट हैं। एकाउंटेंट के कमरे में मिले लाल रजिस्टर में ही तीनों बैंक एकाउंट का ब्यौरा दर्ज था। स्टाफ की मानें तो तीनों बैंक अकाउंट में मिलाकर करीब 40 लाख रुपए जमा हैं। अब पुलिस ने बैंक अफसरों को पत्र लिखकर ट्रांजैक्शन का डिटेल्स भी मांगा है। एजेंसियां यह जानने में भी जुटी हैं कि मदरसे में कब कहां से कितनी रकम खातों में आई है।
अतरसुया में चल रहे इस मदरसे में कई राज्यों के 105 बच्चे तालीम ले रहे थे। बताया जा रहा है कि मदरसा चलाने में लगभग तीन से चार लाख रुपए का खर्च आता था। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि मदरसा अगर चंदे से चलाया जा रहा था तो कौन लोग कहां-कहां से और कितना चंदा देते थे।