पिछले एक महीने से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल हो गया था। 2 दिन हुई तेज धूप से लोगों ने ठंड से कुछ राहत महसूस की थी। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार सुबह से ही आकाश में घने बादलों के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम में आए बदलाव से एक बार फिर लोग कांपने को मजबूर हो गए और घर से बाहर नहीं निकल सके। अति आवश्यक कार्य के चलते ही लोग किसी प्रकार अपने गंतव्य तक पहुंचे।
बारिश ने रोकी काम की गति
बहराइच बूंदाबांदी होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा था, बाजारों, कचहरी ,अस्पताल और विभिन्न कार्यालयों में भी लोगों की उपस्थिति कम रही। खराब मौसम एवं वर्षा से विशेष कर मजदूर रिक्शा चालकों और ठेले वालों एवं पल्लेदारों तथा खोमचे वालों को को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। इनकी रोजी नहीं लग सकी। इसके अलावा पशु पक्षी भी परेशान रहे और इधर-उधर दुबकने को मजबूर रहे।
बहराइच बूंदाबांदी होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा था, बाजारों, कचहरी ,अस्पताल और विभिन्न कार्यालयों में भी लोगों की उपस्थिति कम रही। खराब मौसम एवं वर्षा से विशेष कर मजदूर रिक्शा चालकों और ठेले वालों एवं पल्लेदारों तथा खोमचे वालों को को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। इनकी रोजी नहीं लग सकी। इसके अलावा पशु पक्षी भी परेशान रहे और इधर-उधर दुबकने को मजबूर रहे।
बारिश से किसानों को लाभ
किसानों का कहना है कि इस बारिश से विभिन्न फसलों को काफी लाभ होगा तथा कोहरा छट जाएगा और इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।
यूपी में बारिश
इंदिरापुरम,छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा) राजौंद, सफीदों, बरवाला, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, झज्जर, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर , पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, स्याना, संभल, बिलारी, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, बहजोई (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थान)। अगले 2 घंटों के दौरान मुरादाबाद, रामपुर, इगलास, राया, हाथरस, मथुरा (यूपी) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
किसानों का कहना है कि इस बारिश से विभिन्न फसलों को काफी लाभ होगा तथा कोहरा छट जाएगा और इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा।
यूपी में बारिश
इंदिरापुरम,छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा) राजौंद, सफीदों, बरवाला, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, झज्जर, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर , पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, स्याना, संभल, बिलारी, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, बहजोई (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थान)। अगले 2 घंटों के दौरान मुरादाबाद, रामपुर, इगलास, राया, हाथरस, मथुरा (यूपी) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।
यूपी के कई जिलों में घना कोहरा
बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद , रामपुर, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है। साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।
बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद , रामपुर, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है। साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात संभावना सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है। साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।