लहरपुर नगर के मोहल्ला शेख टोला स्थित मंदिर में एक प्रेमी युगल ने विवाह रचाया। सात फेरों के बाद सना ने अंकित को पति के रूप में स्वीकार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला शेख टोला निवासी अंकित (पुत्र रतनू) का काफी समय से हरगांव के मोहल्ला पिपरा टाउन निवासी शफी अहमद की पुत्री सना (22) से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
विगत 8 मई को सना अपनी मर्जी से अपने प्रेमी अंकित के निवास पर आ गई। नगर मोहल्ला शेख टोला स्थित मंदिर में सना ने हिन्दू धर्म स्वीकार करते हुए ‘सना’ से ‘सपना’ बनकर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य सात फेरे लिए और एक दूसरे को जयमाला पहनाकर जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई। इस मौके पर अंकित के परिजन व अन्य मोहल्लावासी उपस्थित थे। 9 मई, बुधवार को नवविवाहित दंपति ने स्थानीय तहसील में वैवाहिक अनुबंध पत्र नोटरी कराकर पति-पत्नी बनकर वैवाहिक जीवन यापन करने का निर्णय लिया।