शामली। जलालाबाद के मौहल्ला गंगा आर्यनगर के वाल्मीकि बस्ती निकट खाली पड़े प्लाॅट में दो जुड़वां नवजात के भ्रूण के शव मिलने से सनसनी फैल गई। शवों के मिलने की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार शवो को मौहल्ले मे खेल रहे बच्चों ने देखकर शोर मचाया। जिसके बाद उन्हें देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर चौकी प्रभारी राहुल कादियान, थाना प्रभारी सतीश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों नवजात के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मौहल्ले मे तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोगो का कहना है कि अवैध रूप से प्रसव कराकर बच्चों के भ्रूण खाली पड़े प्लाॅट मे डाले गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई।