दोस्त की मौत का सदमा एक युवक को इस कदर लगा कि वो दोस्त की चलती चिता पर ही कूद गया. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ये हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. फिरोजाबाद में एक युवक की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के दौरान उसका दोस्त उसी चिता पर गिर गया जिससे वो बुरी तरह झुलस गया. ह मामला नगला खंगर इलाके के माडई गांव की है. 32 साल का अशोक कुमार कैंसर से पीड़ित था और शनिवार की सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई. मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान उसका दोस्त आनंद जादौन चिता पर जा गिरा.
बता दें कि फ़िरोज़ाबाद के गांव मढ़ैया नदिया में रहने वाले अशोक कुमार (32) पुत्र रामबाबू की कैंसर से इलाज के बाद शनिवार सुबह 6 बजे मौत हो गई. उसका शनिवार दोपहर अंतिम संस्कार गांव के खेत में ही किया जा रहा था. चिता जल रही थी उसी समय चिता के पास मृतक अशोक का दोस्त आनद जादौन (44) चिता पर जा गिरा. हांलाकि मृतक अशोक के भांजे ने बताया कि जब चिता जल रही थी तभी अचानक आनंद चक्कर खाकर चिता के ऊपर गिर पड़ा. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दोस्त की मौत का गम बर्दाश्त ना कर पाने के कारण युवक चिता में जा गिरा.
जलती चिता के ऊपर गिरने से आनंद 90% जल गया है. गंभीर अवस्था मे घायल आनंद को एम्बुलेंस से सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया. हालत बेहद नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए रेफर किया गया है. बेहद गंभीर हालत में झुलसा हुआ आनंद की 4 बेटियां हैं. वह अपने दोस्त से अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए आया था कि अचानक ही यह हादसा हो गया. वहीं कई ग्रामीण इस तरह की भी चर्चा करते हैं कि आनंद ने आने दोस्त अशोक की मौत से छुब्द होकर चिता में छलांग लगा दी.लेकिन कोई भी चश्मदीद कैमरे पर यह बोलने के लिए तैयार नहीं है कि अशोक की मृत्यु के बाद आनंद ने उसकी चिता पर छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है.
वहीं इस मामले पर फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक (देहात) रणविजय सिंह ने बताया कि, ‘थाना नगला खंगर के गांव मढ़ैया में 40 साल के अशोक की गंभीर बीमारी से मौत हुई थी. उसके बाद उसके परिजन यमुना किनारे पर ले गए थे. वहां अंतिम संस्कार हो रहा था. इस दौरान मृतक का दोस्त अचानक ही चिता में घुस गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया. युवक को फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर लाया गया और गंभीर हालत में उसे आगरा रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.