जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि मठाराही गांव में बुधवार की देर रात दोस्तों के विवाद के दौरान गोली चल गई। इस घटना में मठराही गांव निवासी राजा यादव की मौत हो गयी, जबकि संचित कुमार यादव घायल हो गया। घायल को गंभीर स्थिति में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच)में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि घटना सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे के अंदर तकनीकी अनुसंधान एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम की मदद से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मणिकांत यादव को हत्या में प्रयुक्त एक पिस्तौल एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
घटनास्थल पर मिला एक खाली खोखा
पुलिस को घटनास्थल पर एक खाली खोखा भी मिला है। अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पुलिस उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दोस्त महाशिवरात्रि के मौके बाबा कुशेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने गए हुए थे। इसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
