सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। देहात कोतवाली अंतर्गत दिनांक 7/12/24 को थाना को० देहात जनपद सहारनपुर को वादी सोमपाल पुत्र गोवर्धन नि० ग्राम बालपुर थाना को० देहात जनपद सहारनपुर द्वारा सूचना दी गयी कि उसका पुत्र उम्र करीब 14 वर्ष घर से बिना बताये चला गया है, काफी खोजने पर भी नही मिला है। इस सूचना पर तत्काल थाना को० देहात पर धारा बीएनएस में मामला पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में गुमशुदा की शीघ्र तलाश हेतु सम्बन्धित को आदेश-निर्देश दिए गये इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रसैन सैनी के कुशल नेतृत्व में थाना को० देहात पर तत्काल तीन टीमो का गठन किया गया, टीमो द्वारा आस पास की सीसीटीवी फुटेज चैक की गयी व सोशल मीडिया के माध्यम मे गुमशुदा बच्चे की तलाश हेतु प्रचार प्रसार किया गया। टीम द्वारा की गयी कार्यवाही के आधार पर आज रविवार को गुमशुदा बच्चे को लावारिस अवस्था मे घुमते हुए चिलकाना अड्डे से बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर गुमशुदा बच्चे को सकुशल उसके परिजनो के सपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा अपने बच्चें को सकुशल पाकर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
गुमशुदा बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक चन्द्र सैन सैनी थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर।
2.उ0नि0 सुनील कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर।
3.उ0नि0 सुबोध कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर
4.है0का0 संजीव कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।
5.है0का0 कपिल कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सरहारनपुर।
6.का0 जितेन्द्र कुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।
7.का0 जयकुमार थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर।