सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। थाना कोतवाली देहात, पुलिस द्वारा दो वांछित हत्यारोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक चाक व एक लोहे की चकरी (फ्री व्हील) की बरामद।

मामला है दिनाँक 29.03.2024 का जहाँ वादिया श्रीमती शायरा पत्नी चांद निवासी दानिश कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर ने थाने आकर लिखित सूचना दी कि अभियुक्तगण 1. अनस पुत्र फैजान 2. इरशाद पुत्र नामालूम 3. चाँद पुत्र फैजान 4. समीर पुत्र मौ० शमी 5. समील पुत्र मौहम्मद शमी समस्त निवासीगण दानिश कालोनी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर ने एक राय होकर वादिया के पुत्र अदनान उम्र करीब 18 वर्ष उसके मित्र मिजान को जान से मारने की नियत से लोहे की राड व चाकू से हमला कर देना जिससे इलाज के दौरान वादिया के पुत्र अदनान की मृत्यु हो गयी तथा उसके मित्र मिजान घायल हो गया है। बादीया की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मामला भादवि बनाम अनस आदि 5 नफर उपरोक्त के पंजीकृत किया गया। वही उपरोक्त घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुऐ घटना के नामित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को आदेश निर्देश दिये गये। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक देहात सत्येन्द्र प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा

मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त अनस पुत्र फैजान व समीर पुत्र मौहम्मद शमी निवासीगण दानिश कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को ग्राम मढ को जाने वाले तिराहे पर जनता रोड से गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही से सड़क के किनारे बने कब्रिस्तान के पास बने एक प्लाट की दीवार के पास से घटना में प्रयुक्त छुरी व लोहे की चकरी बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 29/03/24 को दिन में दोपहर को हम दोनो की कहासुनी मौहल्ले के ही रहने वाले मिजान पुत्र परवेज तथा अदनान पुत्र चाँद से हो गयी थी। इसी बात को लेकर उसी दिन शाम को समय करीब 07.45 हम जिम वाली गली में पहुंचे तो अदनान व मिजान दोनो अबरार की दुकान पर खड़े दिखाई दिए। उस समय अनस के हाथ में छुरी तथा मेरे हाथ में लोहे की चकरी (फ्री व्हील) था। हमने मिजान व अदनान के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी तो मिजान व अदनान, अबरार की दुकान से जिम वाली गली की तरफ भागे। फिर हमने डाक्टर समीर की दुकान के सामने इन दोनो को पकड लिया। अनस ने अपने हाथ में लिए छुरी को अदनान के पेट में मार दी। अदनान वही पर गिर पड़ा और फिर हमने अदनान व मिजान पर चकरी व छुरी के कई हमले किए और यहाँ से बेहट रोड की तरफ भाग गये थे।

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

 

1.प्र0नि0 सत्येन्द्र प्रकाश सिह थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।

2:व0उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।

3: है0का0 अनुज कुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।

4:है0का0 विवेक कुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।

5:का0 जयकुमार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights