देश में कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 300 नए मामले सामने आये वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।
वहीं कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने लोगों की चिंता को और ज्यादा बढ़ा दिया है। कोरोना और इसके नए वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आये। वहीं, एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 328 मामले सामने आए जिनमें से 265 मामले केरल से हैं।
मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,606 हो गई है।
केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोनावायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,060 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 275 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर चले गए। अब तक कुल 68,37,689 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना के चार नए मरीज पाए गए हैं। दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के शिकार लोगों नमूनों को सिक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, गुरूवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 358 मामले सामने आए। मंत्रालय के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई है। एक दिन पहले यह संख्या 2,331 थी।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने गुरूवार को कहा कि हवाईअड्डों पर यात्रियों के लिए कोरोना का आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
सूत्रों ने कहा, भले ही संक्रमण के मामलों की संख्या बढ रही है और देश में जेएन.1 उप-स्वरूप का पता चला है, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि संक्रमित लोगों में से 92 प्रतिशत लोग घर पर उपचार से ही ठीक हो रहे हैं, जो हल्की बीमारी का संकेत है।