प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ कार्यक्रम में कहा कि देश के लिए अगले 25 वर्ष बेहद महत्वपूर्ण हैं।
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में जोर देकर कहा कि हमें अगले 25 वर्ष में भारत को विकसित देश बनाना है।
उन्होंने कहा कि भारत और कश्मीर के बीच धारा 370 की ‘दीवार’ हटाई गई, कश्मीर के लोग आतंकवाद के साये से बाहर आ गए हैं।
महंगाई के दौर में पीएम मोदी ने कहा, जब कई देश अत्यधिक महंगाई का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में भारत का झंडा बुलंद है।
उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि देश में हो रही तुष्टीकरण की राजनीति सबसे बुरी चीज है।