जिले में हुए सत्य प्रकाश दूबे परिवार के नरसंहार के आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे मामले की रुद्रपुर तहसील कोर्ट में शनिवार को सुनवाई के दौरान दर्जनों की संख्या में सपा नेता मौजूद रहे।
पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने कहा कि फतेहपुर की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना होनी चाहिए। इस मामले में कार्रवाई निष्पक्ष और भेदभाव से रहित होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराने की मांग की।
पूर्व एमएलसी रामअवध यादव ने कहा कि घटना, पुलिस और प्रशासन की लापरवाही की देन है। पुलिस-प्रशासन अपनी कमी को छिपाने के लिए कार्रवाई करना चाहता है। इस दौरान देवरिया के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव, कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष रामप्यारे यादव, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव रामप्रकाश यादव, प्रयागराज विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सिकंदर यादव आदि मौजूद रहे।