मुजफ्फरनगर। दि. एस. डी. पब्लिक स्कूल में आज दिन सोमवार को 2 अक्टूबर’ का आयोजन अति उत्साहपूर्वक किया गया। यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के रूप में संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम माहना ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् उनके द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों/शिक्षिकाओं की भागीदारी देखते ही बनती थी। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन व भाषण देश के प्रति उनकी भावनाओं को व्यक्त करने में पूर्णतया समर्थ थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों की भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें गांधी जी व शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है तथा हमारे बच्चों को भी उनके आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है ।