आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने गुरूवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर छापा मारने और उन्हें गिरफ्तार करने की ‘‘तैयारी’’ कर रहा है, इसलिए उनके आवास की ओर जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है और सभी द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिये गये हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि ‘आप’ पार्टी के नेताओं के केजरीवाल के आवास पर छापा मारे जाने और गिरफ्तार किये जाने के दावे के बाद बुधवार से ही मीडियाकर्मी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गये हैं, ऐसे में उन्हें ‘‘संभालने’’ के लिए मुख्यमंत्री आवास के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
‘आप’ के एक सूत्र ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने वाली सड़कें अवरुद्ध कर दी गई हैं और सभी प्रवेश/निकास द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री आवास में तैनात कर्मचारियों को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है।’’ पार्टी के एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘‘ईडी केजरीवाल पर छापा मारने और उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।’’
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री और आप नेता आतिशी ने बुधवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘खबर आ रही है कि ईडी कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने जा रही है। गिरफ्तारी की संभावना है।’’
हालांकि, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर संभावित छापे को लेकर ‘आप’ के दावे के बाद ‘‘मीडियाकर्मियों को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाई दी गई है।’’
हालांकि, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने पुलिसकर्मियों की संख्या में वृद्धि को ‘‘सामान्य तैनाती’’ बताते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री आवास में तैनात किसी भी कर्मचारी को रोका नहीं गया है।’’
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की ओर से जारी तीसरे समन पर भी केजरीवाल बुधवार को पूछताछ में शामिल नहीं हुए और उन्होंने इसके लिए राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारी में व्यस्त होने का हवाला दिया।
प्रवर्तन निदेशालय को संबोधित पत्र में आप नेता ने यह भी कहा कि उन्हें एजेंसी की किसी भी प्रश्नावली का ‘‘जवाब देने में खुशी होगी’’।
इस बीच, आप ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार केजरीवाल को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार करने से रोकना चाहती है, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार करने के लिए समन भेजा गया।