दिल्ली हाईकोर्ट में आज दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआई केस में फंसे अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका सुनवाई होगी।
दिल्ली शराब नीति मामले में 2 जुलाई को भी सुनवाई हुई थी। उस समय अदालत ने CBI को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा था।
बता दें कि केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में 1 जुलाई को याचिका दाखिल की थी।
उन्होंने इस मामले में CBI की गिरफ्तारी और राउज एवेन्यू कोर्ट के 26 जून के उस आदेश को भी चुनौती दी थी, जिसके तहत उनको 3 दिन के लिए CBI की रिमांड पर भेजा गया था। फिलहाल, केजरीवाल को इस मामले में 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
केजरीवाल के खिलाफ CBI शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच कर रही है। जांच एजेंसी ने उन्हें 26 जून को तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले से ही तिहाड़ में बंद थे, उन्हें ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसके बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें कस्टडी में भेज दिया था।
अब देखना होगा कि आज दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिलेगी या रहना होगा जेल में ही।