दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस करीब 15 मिनट तक कार सवारों स्टंट किया। युवकों ने कारों पर चढ़कर जमकर डांस किया। हुड़दंग मचाया और बीयर की बोतले तक खोली गई। टोल पर मौजूद पुलिस ने कार सवार युवकों के समीप तक पहुंचने की हिम्मत नहीं दिखाई। थाने से पुलिस के पहुंचने से पहले सभी वहां से निकल गए थे। बाद में कंट्राेल रूम से सभी वाहनों के नंबर लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज करने जा रही है। राहगीरों ने आरोपियों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर पहुंचे कारों के काफिले ने उस वक्त राहगीरों में हड़कंप मचा दिया, जब कार सवार युवकों ने कार की छतों पर चढ़कर स्टंट करना शुरू कर दिया। कार सवार काशी टोल प्लाजा के निकट बेखौफ होकर कारों से हुड़दंग मचाते रहे। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया।

युवक कार की छतों पर चढ़कर बीयर पी रहे थे।
युवक कार की छतों पर चढ़कर बीयर पी रहे थे।

आरोपियों के हुड़दंग से एक्सप्रेस वे पर हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। वहीं टोल प्लाजा पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर आरोपियों के हुड़दंग को देखते रहे। मामले की जानकारी मिलने पर परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले हुड़दंग कर रहे आरोपी मौके से फरार हो गए।

पांच मिनट तक वाहनों को साइड में रखकर स्टंट किया गया।
पांच मिनट तक वाहनों को साइड में रखकर स्टंट किया गया।
राहगीरों ने बताया कि हाथों में डंडे लेकर भी प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं कार की छतों पर चढ़कर बीयर की बोतलों को खोल रहे थे। एक्सप्रेस-वे का स्टाफ मौके पर पहुंचा। तक दस मिनट बाद वाहनों को साइड कर लिया गया। उसके बाद पांच मिनट तक वाहनों को साइड में रखकर स्टंट किया गया।
गाड़ियों के काफिले को आरोपी टोल प्लाजा के निकट गोल चक्कर में घुमाने लगे, जिससे लोगों में दहशत हो गई।
गाड़ियों के काफिले को आरोपी टोल प्लाजा के निकट गोल चक्कर में घुमाने लगे, जिससे लोगों में दहशत हो गई।
कार सवारों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं था। गाड़ियों के काफिले को आरोपी टोल प्लाजा के निकट गोल चक्कर में घुमाने लगे, जिससे लोगों में दहशत हो गई। परतापुर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी कार सवार एक्सप्रेस-वे उतर कर चले गए।

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, ‘एक्सप्रेस-वे के कैमरों से वाहनों के नंबर देखकर सभी युवकों को चिन्हित किया जा रहा है। परतापुर पुलिस को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights