दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान व्यापक सुरक्षा उपायों के कारण इस साल सितंबर के शुरुआती 10 दिनों में अपराध की घटनाओं में 2022 की इसी अवधि की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले साल दिल्ली में एक सितंबर से 10 सितंबर के बीच अपराध की 1,714 घटनाएं देखी गईं। इस साल इसी अवधि में ये मामले घटकर 911 रह गए।

नयी दिल्ली क्षेत्र को एक किले में तब्दील कर दिया गया था, जहां शिखर सम्मेलन स्थल और राष्ट्रों के प्रमुखों तथा प्रतिनिधियों के आवास वाले होटल स्थित थे।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ‘‘वर्ष 2022 में एक सितंबर से 10 सितंबर तक वाहन चोरी की कुल 1,100 घटनाएं दर्ज की गई थीं, वहीं 2023 में इसी अवधि के दौरान वाहन चोरी की 448 घटनाएं दर्ज की गईं, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 60 फीसदी कम है।’’

इसके अलावा अन्य आपराधिक घटनाओं की संख्या में भी कमी देखी गयी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights