पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर गुरुवार देर रात तीन खालिस्तान समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल, स्थानीय पुलिस और आईबी आदि की संयुक्त टीम ने तीनों से पूछताछ की। जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। इस बीच उत्तर जिला पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस संस्था के कुछ सदस्य पुरानी दिल्ली इलाके में आए हुए हैं। इस जानकारी के आधार पर एसीपी स्पेशल स्टाफ धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में एसआई रोहित ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए तीनों युवकों की तलाश शुरू की।

टीम ने मोबाइल और आईपी अड्रेस के सहारे तीन युवकों को दबोच लिया। इनकी पहचान रुपिंदर जीत सिंह, अमन शर्मा और शगुनप्रीत सिंह के तौर पर हुई। इसमें रुपिंदर टैटू कलाकार है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रुपिंदर और अमन हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले हैं। वर्ष अगस्त 2020 में रुपिंदर और अमन ने अपने गांव की चौपाल पर खालिस्तान का झंडा फहरा दिया था। इसके आरोप में दोनों को यूएपीए की धारा में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि चार दिन बाद ही दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया था। अभी तक की पूछताछ में तीनों से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights