दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 300 केस सामने आए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। यह आंकड़ा इस साल का सर्वाधिक बताया जा जा रहा है।इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 806 हो गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर लगभग 14 फीसद हो गई है। दिल्ली में एक दिन पहले मंगलवार को कोरोना के 214 नए मामले सामने आये थे जबकि संक्रमण दर 11.82 फीसद दर्ज की गई थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण में तेजी से वृद्धि देखी गई है। चिंताजनक बात यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 2,160 स्वैब नमूनों की जांच की गई जिनमें से 300 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में सोमवार को 7.45 फीसद की पॉजिटिविटी रेट देखी गई थी जबकि 115 मामले सामने आये थे। दिल्ली में रविवार को 9.13 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 153 मामले जबकि शनिवार को 4.98 फीसद पॉजिटिविटी रेट के साथ 139 नये केस सामने आये थे।
दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 163 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,82,029 हो गई है। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड के 214 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि एक्टिव केस की संख्या 671 दर्ज की गई थी। दिल्ली में एक दिन पहले मंगलवार को सकारात्मकता दर 11.88 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में इस समय उछाल देखा जा रहा है जब देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है।
कोरोना को लेकर अब तक 40785433 सैंपल की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 452 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 54 मरीज है। जिसमें कोविड संदिग्ध मरीज भी शामिल है। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर 21 मरीज, आईसीयू में 17 और वेंटिलेटर पर तीन मरीज उपजार के लिए भर्ती है। अलग-अलग अस्पतालों में 7932 बेड खाली है। दिल्ली में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है। वहीं बीते 24 घंटे में 141 वैक्सीन की डोज लगाई गई।
गौर करने वाली बात यह कि देश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,151 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,47,09,676 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते पांच महीने में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,903 पर पहुंच गई है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर दिशानिर्देश जारी किए हैं।
मंत्रालय का कहना है कि एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि बैक्टिरियल संक्रमण का संदेह न हो। दिशानिर्देशों के अनुसार, लोगों को शारीरिक दूरी, मास्क का इस्तेमाल, हाथों की स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सुझाव दिया है कि वे भीड़ भरी जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें। साथ ही शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। नाक बहने और बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी महसूस होने पर तुरंत डॉक्टरों से परामर्श लेने की सलाह दी गई है। लोगों को इनडोर दफ्तरों में भी मास्क लगाने की सलाह चिकित्सकों ने दी है।