दिल्ली के शाहबाद गांव इलाके में एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से लगभग 130 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग के संबंध में रविवार रात 10:17 बजे एक कॉल प्राप्त हुई थी।
गर्ग ने कहा, “कुल 15 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।”
गर्ग ने कहा, “किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। लगभग 130 झोपड़ियां जल गईं।”