दिल्ली पुलिस की रेलवे इकाई ने बाल तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके चंगुल से दो बच्चों को मुक्त कराया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर संचालित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दो बच्चों को मुक्त कराया और चार लोगों को गिरफ्तार किया है।’’ मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।