दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंंग केस में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था जिसके बाद कोर्ट ने ईडी की डिमांड पर केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और समर्थक राजधानी की सड़कों पर गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली के वकीलों ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कनॉट प्लेस पर ह्यूमन चेन बनाई।