दिल्ली के आरके पुरम इलाके में शनिवार देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दो महिलाएं घायल हुईं थीं, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस फायरिंग के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह दबंग फायरिंग पर फायरिंग करते जा रहे हैं और घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई है। इस फायरिंग में दो महिलाओं को गोली लगी थी, इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही थी। हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ही महिलाओं की मौत हो गई।
इस मामले में अभी पुलिस की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस घटना में घायल दोनों महिलाएं रिश्ते में बहन हैं, इनमें से एक का नाम पिंकी और दूसरी का नाम ज्योति बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने बताया गया कि उन्हें इस घटना की कॉल रविवार सुबह करीब 4:40 बजे आरके पुरम पुलिस थाने में आई, जिसमें कहा गया कि कुछ लोगों ने अंबेडकर बस्ती में दो महिलाओं को गोली मार कर मार डाला।
मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि पिंकी और ज्योति को गोली लगी है, उन्हें एसजे अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर मुख्य रूप से पीड़िता के भाई को मारने आए थे लेकिन गोली उसकी बहनों को लग गई। शुरुआती जांच में मामला रुपयों के लेनदेन को लेकर लग रहा है, इस मामले में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली में जून के महीने में फायरिंग की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बीते 5 जून को जाफराबाद इलाके में गैंगवार की वजह से अंधाधुंध फायरिंग हुई थी. इस दौरान चार लोग घायल हुए थे।