नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चेयरमैन के कुर्सी की लड़ाई अब रोचक दौर में पहुंच गयी है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी सविता खरवार को समर्थन देकर बीजेपी और सपा के प्रत्याशी के लिए मुस्किले खड़ी कर दी है। सपा से टिकट नहीं मिलने पर सविता खरवार को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाकर पहले ही मास्टर स्ट्रोक खेल दिया था। लेकीन कांग्रेस प्रत्याशी को मतदान के ठीक दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के समर्थन से अब नए समीकरण बन गए है। बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सांसद चंदौली डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, राज्यसभा सांसद और बीजेपी के विधायक अन्य नेता बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए लगातार जनसम्पर्क कर रहे है। लेकिन कांग्रेस और आप के गठबंधन ने लड़ाई को त्रिकोणीय और दिलचस्प बना दिया है।
आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश के सह प्रभारी और पूर्वांचल प्रांत प्रभारी अभिनव राय ने कहा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पार्टी का इंटरनेशनल सर्वे है कि अगर आम आदमी पार्टी ने सविता खरवार को समर्थन दे दिया तो सविता खरवार चेयरमैन का चुनाव जीत सकती है। इसलिए हम सविता खरवार के साथ हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सविता खरवार को जिताने में पूरा सहयोग करेंगे।

पीडीडीयू नगर चेयरमैन प्रत्याशी को समर्थन पत्र देते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि देश में महंगाई व भ्रष्टाचार बेतहाशा बढ़ गया है। भाजपा देश व प्रदेश में तानाशाही व गुंडागर्दी पर उतर आई है। देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार और तानाशाही और गुंडागर्दी से मुक्ति चाहती है । आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की आंखों की किरकिरी इसलिए बनी हुई है। क्योंकि आम आदमी पार्टी ने भाजपा को दिल्ली में तीन बार धूल चटाया है। पंजाब में भारी बहुमत से सरकार बनाई है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म की राजनीति करती है। भारतीय जनता पार्टी ने नफरत की राजनीति है। ऐसी फिरकापरस्त ताकतों को हराना बेहद जरूरी है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने चकिया और चंदौली नगर पंचायत के उन वार्डों में जहां उनके प्रत्याशी नहीं है आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में समर्थन प्राप्त किया है। पूरे मनोयोग से दोनों पार्टियों के लोग एक दूसरे के लिए लगेंगे और जीत हासिल करेंगे।आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में एक नया समीकरण बना है।