झारखंड में आपराधिक घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही है। हत्या, लूट, डकैती जैसी वारदात दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को ताजा मामला बोकारो से है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, घटना तेनुघाट ओपी और कथारा ओपी के बीच में पड़ता झिरकी गांव की है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि
बाइक सवार एक अज्ञात हमलावर घर में दाखिल हुआ। अज्ञात हमलावर ने तेज धारदार हथियार से मनीष कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। कहा जा रहा है कि घटना के वक्त मृतक युवक घर में अकेला था। घटना की जानकारी तब हुई, जब गांव की एक महिला मनीष कुमार के घर के सामने से गुजर रही थी। उसने यह जानकारी बाकी के ग्रामीणों को दी।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घर के निकट सीसीटीवी फुटेज में अपराधी की घर से आते व भागते हुए की फुटेज कैद हो गई है। इसके अतिरिक्त परिजन आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।