बरेली। शीशगढ़ की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के खातिर जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देवरनिया थाना क्षेत्र के उद्रा निवासी दौलत राम की बेटी नेहा (26) की शादी छह साल पहले शीशगढ़ थाना क्षेत्र के सिया ठेरी निवासी युवक के साथ हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं है। नेहा को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख उसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन नेहा को गाड़ी से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
यह देख मायके वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ दिया गया जिस कारण नेहा की मौत हो गई। दहेज हत्या आरोप लगते देख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।