उत्तर प्रदेश के श्रीवास्ती जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप दिल दहल जाएगा। जहां एक 10 साल के बच्चे को एक दुकानदार ने खंभे से बांधकर उस समय पीटना शुरु कर दिया जब उसने महज 2 रुपए का बिस्किट चुरा कर खाना शुरु कर दिया। पहले तो दुकानदार ने मासूम को खंभे से बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई करनी शुरु कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के बालापुर गांव की है। जहां पर एक दलित 10 वर्षीय बालक दुकान से 2 रुपये का बिस्किट चुराकर खाने लगा जिस पर दबंग दुकानदार बाबूराम मिश्रा ने नाबालिक युवक को पहले रसियों में जकड़ कर खंभे से बांध दिया फिर उसकी जमकर पिटाई की और रात भर भूखा प्यासा खंभे में बांधकर देता रहा तालिबानी सजा। दुकानदार की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होती ही पुलिस एक्शन मोड में आई और मामला दर्ज करते हुए वीडियो की जांच में जुट गई। अब देखना है कि मासूम पर कहर बरसाने वाले दबंग दुकानदार पर पुलिस किस तरह अपना कहर बरपा करती है।