उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शाहगंज क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट करने और जूता चटवाने की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश आम आदमी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये यू पी का सोनभद्र है। जहां पर एक हैवान एक दलित युवक को चप्पल चटवा रहा है। तुम्हारे राज में तो दलितों को इंसान ही नहीं माना जाता है और तुम समान नागरिक कानून की बात कैसे करते हो भाजपाईयौ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के शाहगंज क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट करने और जूता चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें एक शख्स एक युवक की पिटाई कर रही है। जब उसका इतने से भी मन नहीं भरा तो आरोपी ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल ने एक युवक पिटाई की है। आरोप में पुलिस ने बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दलित युवक के साथ अमानवीय कृत्य करने के आरोप में बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल को पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है हालांकि पुलिस को पीड़ति पक्ष से तहरीर मिलने का इंतजार है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुये थे जिसमें आरोपी लाइनमैन दलित युवक राजेंद्र का हाथ पकड़ कर उसे जमीन पर पटक देता है और उसके सीने पर चढ़ जाता है। दूसरे वीडियो में लाइनमैन एक कुर्सी पर बैठा है और राजेंद्र झुककर उसके जूते चाट रहा है। जूते चटवाने के बाद लाइनमैन उससे उठक बैठक करवा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार ने बताया की राबट्र्सगंज थाना क्षेत्र के बहुआर गांव निवासी राजेंद्र अपने मामा के घर शाहगंज थाना के बालडीह गांव आया हुआ था।
बताया जा रहा है कि छह जुलाई को शाम चार बजे उसके मामा के घर पर बिजली के तार में कुछ खराबी आ गयी थी जिसको वह ठीक कर रहा था कि बिजली विभाग में संविदा पर कार्य कर रहा लाइनमैन तेजबली सिंह पटेल वहां आया और राजेंद्र को मारने पीटने लगा। उसने राजेन्द्र को जमीन पर पटक दिया और सीने पर बैठ कर मारा पीटा। बाद में लाइनमैन ने राजेंद्र से अपना जूता भी चटवाया और उठक बैठक भी करवायी। इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। कुछ लोगों ने दोनों वायरल वीडियों को पुलिस विभाग को ट्वीट कर दिये। ट्वीट के बाद पुलिस शाहगंज थाना पर संविदा लाइनमैन ओहढ़था गांव निवासी तेजबली सिंह पटेल पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की और वीडियो के आधार पर लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया।