जानसठ। कस्बे के वाजिदपुर कव्वाली मार्ग पर स्थित दर्शन विद्यालय में नई शिक्षण नीति का प्रयोग कराने के लिए दर्शन एजूकेशन फाउण्डेशन के एजूकेशन अधिकारी ए. के. डेविड तथा दर्शन एकाडमी मेरठ के प्रिंसिपल विश्वजीत दत्ता ने निरीक्षण किया तथा कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
शुक्रवार को कस्बे के वाजिदपुर कव्वाली मार्ग पर स्थित दर्शन विद्यालय मैं नई शिक्षा नीति का प्रयोग करने के लिए दर्शन एजुकेशन फाउंडेशन के एजुकेशन अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया तथा उन्होंने सभी शिक्षकों को नई-नई शिक्षण तकनीक बताई एवं उनका प्रयोग शिक्षण कार्य में अपनाने पर बल दिया। एजूकेशन अधिकारी ए. के. डेविड ने आध्यात्मिक विषय के साथ – साथ अन्य सभी विषयों की सभी शिक्षकों की शिक्षण तकनीक का निरीक्षण किया। वही दर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश चन्द व कार्डिनेटर महेश चन्द ने आध्यात्मिक पाठ्यक्रम का जीवन में महत्व बताया। इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के अध्यापक बिजेन्द्र कुमार, आरती, राजीव कुमार, नजमा, रंजीत सिंह, चंचल, सुमन शर्मा, ईशिका रूबी, सोनिया, हरमिन्दर कौर व हरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहें। तथा विद्यालय के कार्डिनेटर महेश चंद का विशेष सहयोग रहा।