बनूड़: बनूड़ से राजपुरा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भयानक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार 9 वर्षीय भतीजे व उसके चाचा की मौत जबकि उसकी दादी व मौसी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गत दोपहर करीब 3 बजे गांव जंडोली निवासी हरनेक सिंह (41) पुत्र रामकृष्ण सिंह, भतीजा फतेह सिंह (9) पुत्र दीदार सिंह, माता माया कौर (60) पत्नी रामकृष्ण सिंह व ननद जसविंदर कौर (38) पत्नी कुलदीप सिंह बनूड़ नजदीक गांव से किसी भोग में शामिल होकर अपने गांव जा रहे थे।
इसी बीच जब वे बनूड़ से राजपुरा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगपुरा गांव के पास पहुंचे तो अचानक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी घोड़ा ट्राले से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हरनेक सिंह व उनके 9 वर्षीय भतीजे फतेह सिंह को मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया।