सहारनपुर (मनीष अग्रवाल) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग/गश्त व वांछित वाहन चोरो की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मण्डी के कुशल नेतृत्व मे मे थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा रविवार को थाना कोतवाली मण्डी क्षेत्र सकलापुरी रोड पर लीची के बाग के सामने से 02 मोटरसाईकिल पर सवार 03 वाहन चोरो- 1. अजीम पुत्र शमशेर निवासी मिद्दे वाली गली निकट छप्पर वाली मस्जिद खाताखेडी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर, 2. सद्दाम पुत्र कुक्कु शराफत निवासी मिद्दे वाली गली के सामने कीलो कब्जे वाली गली निकट हाजी चाय वाला खाताखेडी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर तथा 3. अमजद पुत्र रियाजुल निवासी ग्राम नंगली थाना बेहट जनपद सहारनपुर को चैकिंग के दौरान 02 चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछने पर अभियुक्तगण की निशानदेही पर 06 मोटरसाईकिल कुटिया वाले मन्दिर के पिछे खाली पडी जमीन मे खडहर नुमा मकान के कमरे से बरामद की गयी है।अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा पुलिस टीम को 25,000/- रुपये का पुरस्कार देने की धोषणा की गई*

वही पछताछ करने पर अभि०गण ने बताया कि हम लोग कोई स्थायी काम धंधा नही करते तथा हम लोगो को
नशा करने की आदत पड गयी है। नशा काफी महगां होता है व मजदूरी से काम नही चलता है। इसलिए हम तीनो ने मोटरसाईकिल चोरी करके बेचने का प्लान बनाया जिससे खाना खर्चा चल सके। पिछले 4-5 महिने से हमने मोटरसाईकिल चोरी करने व बेचने का काम शुरू किया। जो 8 मोटरसाईकिल हमसे बरामद हुई हैं, जिसमे दो मोटरसाइकिल हमसे मौके पर मिली थी जिन्हे आज हम बेचने जा रहे थे। शेष 6 मोटरसाईकिल हम लोगो ने बाद मे बेचने की फिराक में कुटिया वाले मन्दिर के पीछे खाली पडी जमीन मे खडहर नुमा मकान के कमरे मे छुपा कर रखी थी। हम अजीम व सद्दाम मोटरसाईकिल चोरी करते हैं तथा अमजद मोटरसाईकिल बेचने का काम करता है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी में यह रहे।

1. प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डी श्री धर्मेन्द्र सिंह
2. उ0नि0 नरेन्द्र सोलंकी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
3. उ0नि0 दीपक थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
4. उ0नि0 सुनील सिह वर्मा थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
5. हे0का0 राहुल त्यागी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
6. हे0का0 रविन्द्र थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
7. हे0का0 कमल कौशिक थाना मण्डी जनपद सहारनपुर
8. का0 अंकित थाना मण्डी जनपद सहारनपुर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights