क्षेत्र के गांव नावला निवासी दिनेश पुत्र राजकुमार ने गुरुवार को थाने में दी तहरीर में बताया था कि वह जंगल में बाइक द्वारा आया था।इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली थी।पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।शुक्रवार को सीसीटीवी कैमरे तथा सर्विलांस की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों वंश पुत्र मुकेश निवासी मिल मंसूरपुर तथा रजत चौधरी पुत्र उपेंद्र चौधरी निवासी खानूपुर को नावला मोड़ से चोरी की हुई बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह दोनों इस बाइक को मुजफ्फरनगर बचने के लिए जा रहे थे।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।