बीच हवा में विमान यात्री के असभ्य व्यवहार की एक और घटना सामने आई है। हाल में सिडनी से दिल्ली के लिए रवाना विमान में सवार यात्री ने एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी से गाली-गलौच की और उन पर हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब सीट की खराबी के कारण बिजनैस क्लास से इकोनॉमी क्लास में डाऊनग्रेड किए गए एयर इंडिया के अधिकारी ने अपने सह-यात्री को उसकी ऊंची आवाज के कारण टोकने की कोशिश की।
एयर इंडिया के अधिकारी को 30-सी सीट आबंटित थी, लेकिन वहां अन्य यात्री थे इसलिए उन्होंने सीट बदलने का निर्णय लिया। इसके बाद उन्हें 25 ए.बी.सी. सीट दी गई। सूत्र ने आरोप लगाया कि ए.आई. के अधिकारी ने अपने सहयात्री को उसकी ऊंची आवाज को लेकर टोकना शुरू किया लेकिन उनके बगल में बैठे यात्री ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और उनका सिर मरोड़कर उनके साथ गाली-गलौच की।’