तेलंगाना सरकार ने मुस्लिम धोबियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने ऐलान किया है कि अब मुस्लिम धोबियों को हर महीने 250 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। मुस्लिम समुदाय के जो भी लोग लॉन्ड्री चलाते हैं या फिर धोबी घाट पर काम करते हैं उन्हें सरकार हर महीने 250 यूनिट बिजली मुफ्त में देगी।
सरकार की ओर से इस बाबत जो सर्कुलर जारी किया गया है उसमे तेलंगाना धोबी सहकारी समितियां फेडरेशन लिमिटेड, बीसी कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को निर्देश दिया गया है कि मुस्लिम धोबी समुदाय से जुड़े लोगों को यह मदद मुहैया कराई जाए।
बता दें कि प्रदेश सरकार पहले से ही नाई की दुकान चलाने वाले, लॉन्ड्री शॉप, धोबी घाट पर काम करने वालों को हर महीने 250 यूनिट बिजली मुफ्त में मुहैया करा रही है। 2021 से यह योजना पहले से धोबियों से लेकर पिछड़े वर्ग के लोगों को मुहैया कराई जा रही है।
दरअसल हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मुस्लिम समुदाय से जुड़े धोबी समुदाय के लोग हैं, उन्हें भी पिछड़े वर्ग से जुड़ी स्कीम का लाभ मिलना चाहिए। जिसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने मुस्लिम धोबियों को मुफ्त 250 यूनिट बिजली मुहैया कराने का ऐलान किया है।
बता दें कि तेलंगाना एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पर बिजली कटौती की समस्या का पूरी तरह से समाधान कर लिया है। प्रदेश में लगातार लोगों को बिजली मुहैया कराई जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री केसीआर के द्वारा तैयार की गई योजनाओं की बदौलत सिर्फ 9 साल में प्रदेश ने बिजली उत्पादन के क्षेत्र में खुद को आत्मनिर्भर कर लिया है।
वर्ष 2014 में प्रदेश की स्थापना के समय यहां पर बिजली उत्पादन की क्षमता 7778 मेगावाट थी जोकि 2023 में बढ़कर 19567 मेगावाट हो गई है। प्रदेश सरकार ने 9 सालों में बिजली उत्पादन और आपूर्ति के लिए 97321 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।