बिहार में इसी साल के अंत तक में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर अभी से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। आज पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भी कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

मीटिंग में पार्टी सुप्रीमो लालू यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे। वहीं, बैठक से पहले बिहार की राजनीति में अटकलों का बाजार का फिर गर्म है। सियासी गलियारे में ये चर्चा है कि इस बैठक में लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंप सकते हैं। चर्चा इस बात की भी है कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर तेजस्वी के नाम की घोषणा हो सकती है।​

बता दें कि बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अनुपस्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। वे लंबे समय से पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन की मजबूती के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights