बाजारों में विक्रय हो रही तीन प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। इन तीन दवाईयों की बिक्री बंद कराने के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने औषधि निरीक्षक को पत्र लिखा है। प्रतिबंधित की गई दवाइयां मिलने पर संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई होगी।
आयुर्वेदिक दवाइयों के नाम पर मिलावटी दवाओं की बिक्री बाजारों में जोरों पर चल रही है। आयुर्वेदिक दवाइयों का रिएक्शन नहीं होने की सोच के कारण लोग विश्वास कर इन्हें खरीद लेते हैं। उत्तर प्रदेश के नोएड़ा और प्रयागराज में कुछ आयुर्वेदिक दवाइयों के सैंपल फेल हुए हैं, जिनकी बिक्री प्रदेश के सभी जनपदों तें तत्काल प्रभाव से रुकवाई गई है। इसकी प्रक्रिया के तहत मुजफ्फरनगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. इसमपाल ने औषधि निरीक्षक पवन शाक्या को पत्र लिखा है, जिसमें अवगत कराया कि आयुर्वेदिक दवा गुड हैल्थ कैप्सूल के नाम से दो प्रकार की दवाई, पौरूष जीवन कैप्सूल की बिक्री तत्काल प्रभाव से रूकवाई जाए। बिक्री करने वालों पर कार्रवाई होगी। डा. इसमपाल ने बताया कि इन दवाइयों में कार्टिको स्टेरायड की मिलावट पाई गई है।