गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एसीपी शालीमार गार्डन ऑफिस के सामने तुलसी निकेतन में शनिवार को कलेक्शन एजेंट दीपक गोस्वामी को सड़क पर गिराकर तमंचे से फायरिंग की फिर जेब से 47 हजार रुपये लूटकर भाग गए। बदमाशों को देखकर एजेंट का साथी कर्मी भाग गया।
दीपक गोस्वामी फर्रुखनगर में एमबी गर्ल्स स्कूल के पास रहते हैं। दीपक साबुन, सर्फ और पाउडर के होलसेल गोदाम पर कलेक्शन एजेंट हैं। उनके अनुसार शनिवार सुबह वह दूसरे कर्मचारी प्रशांत के साथ दुकानों से रुपये लेने निकले थे। पसौंडा में दोनों ने 30-32 दुकानों से करीब 50 हजार रुपये कलेक्शन किया। मोपेड से भोपुरा तिराहे होकर दोनों तुलसी निकेतन एमके रेस्टोरेंट के पीछे दुकान पर पहुंचे। दीपक के मुताबिक पीछे गली से लाल और काले रंग की पल्सर बाइक पर आए बदमाशों ने उनकी मोपेड में टक्कर मारकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया। एक बदमाश गोली मारने के लिए चिल्लाता रहा जबकि दूसरे ने जेब में रखे करीब 47 हजार रुपये लूट लिए। इनके द्वारा विरोध किए जाने पर बदमाशों ने तमंचा तानकर सड़क पर फायरिंग कर दी। किस्मत से वह बाल-बाल बच गए। बदमाशों के भागने पर उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
एसीपी कार्यालय के सामने एजेंट से हुई लूट की घटना के बाद डीसीपी शुभम पटेल और एसीपी सूर्यबली मौर्य घटनास्थल पर पहुंचे। आरोप है कि टीला मोड़ पुलिस और अधिकारियों ने लूट की जांच के बहाने मुकदमा दर्ज करने में देरी की।

व्यापारी से लूट के मामले में शालीमार गार्डन पुलिस पर घटना को दबाकर एनसीआर में दर्ज करने का आरोप लगाया है, फिर उसकी शिकायत पुलिस आयुक्त से की है। आरोप है कि शालीमार गार्डन पुलिस झगड़ा और मारपीट का मामला बताकर उसका एनसीआर काट दी। डीसीपी शुभम पटेल का कहना है कि लूट की घटना में सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं। चार टीमों को हर एंगल से जांच करने में लगाया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights