कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नई गाइडलाइन जारी की है। दिल्ली एम्स ने अस्पतालों में आने वाले संदिग्ध या पॉजिटिव कोरोना मरीजों के लिए बुधवार (27 दिसंबर) को दिशानिर्देश जारी किए हैं।
एम्स ने ये नई गाइडलाइन दिल्ली में कोविड-19 के नए वैरिएंट जेएन.1 का पहला मामला दर्ज होने के बाद जारी किया है। एम्स निदेशक ने आपातकालीन विभाग में एक कोविड स्क्रीनिंग आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) खोलने का भी निर्देश दिया है। जबकि एक वार्ड में 12 बिस्तर गंभीर रूप से बीमार रोगियों के अस्पताल में भर्ती करने के लिए तैयार किए जाएंगे।
निर्देश में कहा गया है कि गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI)जैसे लक्षणों वाले रोगियों को कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसमें लगातार बुखार या खांसी जैसे लक्षणों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।