महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नौकरी के इच्छुक लोगों से आठ लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमर काचरू बागुल ने सितंबर 2018 से इस साल अप्रैल के बीच रेलवे और शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का वादा कर लोगों को ठगा। उन्होंने बताया कि उसने अंबरनाथ के रहने वाले दो पीड़ितों से छह लाख और दो लाख रुपये लिए।
अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली और न ही उनके पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।