झारखंड के रामगढ़ जिले में सड़क हादसा हो गया है, जिसमें मां- बेटी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के एनएच-23 धर्मकांटा के पास का है। बताया जा रहा है कि रजरप्पा कडराडी से चुरचू जुमरी बेलगड्डा बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी और महिला की मां जा रहे थी। इस दौरान बाइक सवार तीनों ट्रक की अपनी चपेट में आ गए, जिससे मां मूर्ति टुडू की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में बेटी सूरजमुनि सोरेन और दामाद सोनाराम मुर्मू को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बेटी सूरजमनि सोरेन की मौत हो गई।
वहीं, घायल सोनाराम मुर्मू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।