नेपाल के चितवन जिले में शनिवार सुबह एक टैक्सी खाई में गिर गई, जिससे दो महिलाओं और एक नाबालिग सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई। पुलिस ने बताया कि काठमांडू से गोरखा जिले की ओर जा रही टैक्सी पृथ्वी राजमार्ग के पास इच्छाकामना ग्रामीण नगर पालिका में त्रिशूली नदी में 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। टैक्सी में करीब छह यात्री सवार थे। यात्रियों में शामिल एक 18 वर्षीय युवती कथित तौर पर लापता है। मृतकों में 71 वर्षीय वृद्धा समेत दो महिलाएं और एक नौ वर्ष का बच्चा भी शामिल है।